Connect with us

कोरोना से जंग में जरूरतमंदों के लिए बढ़े मदद को हाथ

lock down

National

कोरोना से जंग में जरूरतमंदों के लिए बढ़े मदद को हाथ

कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन ने बहुत से लोगों के रोजगार का लॉक डाउन कर दिया है। ये वो लोग है, जो रोजाना कमाते और खाते थे। फिर भी वो महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं। ऐसे लोगों के सामने राशन का संकट खड़ा न हो, इसलिए समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वो ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके घर राशन पहुंचा रहे हैं, ताकि महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी न फैले। वहीं मदद की इस शुरुआत में हर रोज अनेक लोगों का साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं कोरोना के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए भी स्वयंसेवी संस्था व समाजसेवी खाने की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके चाय नाश्ता का भी ध्यान लोग रख रहे हैं।

मानवता के मिसाल मंत्री नीरज कुमार- लॉकडाउन में फँसे 4886 प्रवासी बिहारियों को सहायता उपलब्ध कराई

कोरोना के चलते लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया। नेकीयत का यह काम शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग कर रहे हैं। अभी तक कई जरूरतमंद परिवारों के घर समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग राशन पहुंचा चुके हैं। साथ ही सोसाइटी के अन्य सदस्यों को ऐसे परिवारों का पता लगाने को कहा गया है, ताकि उनकी यहां भी ये मदद पहुंचाई जा सके। हावड़ा के स्वर्णिम फाउंडेशन समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट श्री राम सेवा समिति ट्रस्ट व केडिया परिवार ,केडिया पाइप के लोग भी जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोग भी जरुरतमंदों की मदद के लिए मैदान में आए हैं। वह भी खाना वितरण का काम करा रहे हैं।

madad

राष्ट्रपति चुनाव पर कोरोना का असर, ट्रंप ने ई-मेल के जरिये मतदान कराने के विचार का कड़ा विरोध जताया
राज्य एवं हावड़ा की प्रसिद्ध कंपनी केडिया पाइप पहुंचाया राशन

madad

भी जरुरतमंदों की मदद के लिए आगें आए हैं। रविवार को को एक गरीब परिवार के यहां राशन न होने की सूचना मिलने केडिया पाइप के लोग मदद के लिए पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ पीडीएफ पाइप के तरफ से हर रोज हावड़ा के प्रसिद्ध लोहा मार्केट बजरंगबली 122 में सैकड़ों मजदूरों के लिए भोजन का व्यवस्था किया जा रहा है जिंदा रहने के लिए भूख मिटाना जरूरी है और भूख मिटाने के लिए रोटी। कई मजदूर हैरान और परेशान थे उनकी परेशानी को देखते हुए उनके हैरानी को देखते हुए उनके खाने-पीने कान्हा इंतजाम को देखते हुए उद्योगपति दिलीप केडिया और उनके भ्राता प्रभात केडिया केडिया पाइप की ओर से सैकड़ों गरीब मजदूरों के लिए प्रत्येक दिन अन्नपूर्णा योजना चला रहे हैं श्री दिलीप केडिया ने कहा कि अगर समाज के सक्षम लोग आगे आएंगे तो देश में कोई भूखा नहीं रहेगा उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि यह है का समय नहीं लड़ने का समय है और इस समय एकाग्र होकर हम सब सरकार और राज्य सरकार की बताई हुई नीतियों पर चले तो हम इससे जीत हासिल कर लेंगे
साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से अपील की कि वह अपने पड़ोस में गरीबों की मदद करें। कोई भूखा न सो पाए।

More in National

To Top