Connect with us

बंगाल में बीएसएफ ने 1000 गरीब लोगों को कराया भोजन…

kolkata

National

बंगाल में बीएसएफ ने 1000 गरीब लोगों को कराया भोजन…

कोलकाता ब्यूरो। एक तरफ जहां पूरा देश 21 दिनों का लॉकडाउन करके कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है, वहीं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा फर्स्ट लाइन डिफेंस के तौर पर करने के साथ सामाजिक दायित्व का भी कर्तव्य निभा रहे हैं।

आपदा की इस घड़ी में बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध करा रही है। इसी कड़ी में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 27वीं बटालियन के कमांडेंट जसवीर सिंह की पहल पर सभी अधिकारियों की सहमति से पैसा इकट्ठा करके करीब 1,000 गरीब लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया।

कोरोना से जंग में जरूरतमंदों के लिए बढ़े मदद को हाथ
यह भोजन बटालियन मुख्यालय, टैगोर विला, दक्षिणेश्वर के नजदीक एक गरीब बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच वितरित किया गया। यूनिट कमांडेंट जसवीर सिंह का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल देश की फर्स्ट लाइन आफ डिफेंस होने के साथ अपने सामाजिक कर्तव्यों का भी पालन करना बखूबी जानती है। ‌उनका कहना है कि जो लोग भी सामर्थ्यवान हैं उन्हें कोरोना के विरुद्ध युद्ध में जीतने के लिए लॉकडॉउन के दौरान मुश्किल में फंसे गरीब लोगों की पूरी शिद्दत से मदद करनी चाहिए।

More in National

To Top