National
Maharashtra Election: प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की सत्ता में वापसी, MVA 50 सीट पर सिमटा
भाजपा टीम और पार्टी नेताओं के समर्थन से वह विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे। केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने फडणवीस को फोन कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई दी। फडणवीस के करीबी सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाह ने फोन कर उन्हें चुनाव में पार्टी के मजबूत प्रदर्शन के लिए बधाई दी। देवेन्द्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने भी महायुति के प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी अफवाह पर विश्वास नहीं किया और जानती थी कि वह (देवेंद्र) अच्छा करेंगे। पार्टी की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना और देवेंद्र के प्रयासों और लोकप्रियता को दिया जा सकता है… वह बहुत बुद्धिमान, होशियार और साहसी हैं और इसी वजह से उन्हें यह सफलता मिली है।’’ लाडकी बहिन योजना पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कोई बेटी नहीं है, लेकिन इस योजना के माध्यम से अब मुझे बहुत सारी बेटियां और उनकी शुभकामनाएं मिल रही हैं।’’ भाजपा महासचिव विनोद तावडे ने संवाददाताओं से, ‘‘ फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर काम किया और लोगों का भरोसा जीता। शरद पवार ने शिवसेना और भाजपा के स्वाभाविक गठबंधन को तोड़ दिया। इससे बालासाहेब ठाकरे के वोटर नाराज थे।’’ उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हर दिन, भांडुप से कोई न कोई व्यक्ति राज्य की राजनीति को दूषित करता है।’’ राउत भांडुप के ही निवासी हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। इस चुनाव में सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी रही। इस बार चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 66.05 रहा, जो 2019 में 61.1 प्रतिशत था। महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीट पर, शिवसेना ने 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे। विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टी ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए। वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के 105, शिवसेना के 41, राकांपा के 40, कांग्रेस के 45, शिवसेना (उबाठा) के 15, राकांपा (एसपी) के 12, बीवीए के तीन, समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम के दो विधायक हैं। जबकि प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो, मनसे का एक, माकपा का एक, पीडब्लूपी का एक, स्वाभिमानी पक्ष का एक, राष्ट्रीय समाज पक्ष का एक, जन सुराज्य शक्ति का एक, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष का एक और 13 निर्दलीय विधायक हैं।