Connect with us

तेजस्वी बताएँ अपनी ट्रेवल हिस्ट्री-नीरज कुमार

bihar

Bihar

तेजस्वी बताएँ अपनी ट्रेवल हिस्ट्री-नीरज कुमार

पटना। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार संकट के समय में हमेशा गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान/ट्वीट पर उन्हें बिहार सरकार द्वारा पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरना संक्रमण की जाँच के लिए आरंभ किए गए डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान जिसके तहत प्रपत्र भरवाया जा रहा है उसमें शामिल होने की गुजारिश की है और प्रपत्र को भरकर उसमें उनके विगत एक महीने के ट्रेवल हिस्ट्री(देश-विदेश) की जानकारी देने के साथ ही शारीरिक लक्षणों यथा सर्दी, खाँसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ जैसी समस्या को बताने की बात कही है।

मंत्री नीरज कुमार ने अपने बयान में कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन सेंटर बनाने का अनुरोध किया था तो डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान के प्रपत्र की प्रश्नावली भरकर उसमें पिछले एक महीने के अपने ट्रेवल हिस्ट्री और शारीरिक लक्षण भर देते तो बेहतर होता। राज्य सरकार उस प्रपत्र में भरे गए लक्षण में संक्रमण की संभावना को देखते हुए उचित चिकित्सीय मानक पर सेंपल जाँच करवाती है।

श्री कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि आप लंबे अरसे से लापता हैं, आपसे अपेक्षा है कि ऐसे संक्रमणकाल में आप खुद आगे बढ़कर डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान के प्रश्नावली प्रपत्र भर दें जिससे आपके पद की भी मर्यादा बढ़ेगी एवं समय रहते चिकित्सीय परामर्श भी मिल जाएगा।

मंत्री नीरज ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जी आपके द्वारा डोर टू डोर अभियान के प्रपत्र की प्रश्नावली को भरकर सार्वजनिक किए जाने से राज्य सरकार के अभियान को बल मिलेगा और कोरोना जैसे दुश्मन को पराजित करने में सहूलियत होगी।

More in Bihar

To Top