Connect with us

विकास दुबे के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार

National

विकास दुबे के शव का तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार

दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की शुक्रवार को एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में मौत के बाद तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया। देर शाम दुबे के शव का भैरव घाटी स्थित विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया दुबे के अंत्यपरीक्षण की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम में जो भी सामने आया है, इस बारे में पुलिस को बता दिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी उसे जल्द सौंप दी जाएगी। पुलिस से कहा गया है कि वह बाकी औपचारिकताएं पूरी करें।

महागठबंधन में मतभेद पर बोले गोहिल, तेजस्वी ने रात्रि भोजन पर बुलाया और मांझी ने चाय पर बुलाया

दुबे के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। इस बीच, पुलिस ने दुबे के रिश्तेदार दिनेश तिवारी को उसका शव लेने और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए मनाया। बाद में सबको कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार के लिए भैरव घाट ले जाया गया, जहां विद्युत शवदाह गृह में उसकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान घाट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।

More in National

To Top