Connect with us

महिला टी20 वर्ल्ड कप में फजीहत के बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के सामने रखेगा ये प्रस्ताव

cricket

Sports

महिला टी20 वर्ल्ड कप में फजीहत के बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के सामने रखेगा ये प्रस्ताव

सिडनी।  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में होने वाले पुरूषों के टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिये रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है। इससे पहले आईसीसी को महिलाओं के टी20 विश्व कप नाकआउट चरण में रिजर्व डे नहीं रखने के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Coronavirus से सक्रंमित पाए गए मैक्सिको फुटबॉल लीग के अध्यक्ष

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था चूंकि ग्रुप चरण में भारत के अधिक अंक थे। पुरूषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें फाइनल से पहले किसी रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। आईसीसी क्रिकेट समिति की इस साल के बीच में होने वाली बैठक में हालांकि इस पर चर्चा की जायेगी। आईसीसी के सदस्य बोर्ड अगर खेलने की शर्तों में कोई बदलाव चाहते हैं तो इसी बैठक में उस पर बात करेंगे।

More in Sports

To Top