Connect with us

बिहार में भीषण सड़क हादसे में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

Bihar

बिहार में भीषण सड़क हादसे में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

भागलपुर। बिहार के नौगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना अंतर्गत अम्भो चौक के निकट मंगलवार की सुबह सामने से आ रही एक बस से टक्कर टालने की कोशिश के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया, जिससे उसमें सवार नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि बस पर सवार पांच लोग घायल हो गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में नौ लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा अविलंब देने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस की बसों की सूची में कार, एंबुलेंस और ऑटो रिक्शा के नंबर: UP सरकार

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे छिपकर, पैदल, रेल ट्रैक और ट्रकों के जरिये आवाजाही न करें। नौगछिया पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि मृतकों में शामिल सभी पुरुष हैं और सभी शवों को ट्रक से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि दरभंगा से बांका जिला जा रहे बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी थीं। वे स्थानीय अस्पताल में उपचार किए जाने के बाद आगे की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।

तालिबान के दावे को अफगानिस्तान सरकार ने किया खारिज, कहा- भारत महत्वपूर्ण योगदान देने वालों में से एक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त ट्रक पश्चिम बंगाल से बिहार के कटिहार जिले होते हुए आया था। हादसे के बाद से ट्रक का चालक और खलासी फरार है। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों ने साइकिल से कोलकाता से छह दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। वे अपने घर वापस जाने के लिए रास्ते में उक्त ट्रक में सवार हुए होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ मजदूरों की पहचान पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिले के निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों में जिनकी पहचान तत्काल नहीं हो पायी हैसंभवतः इन दोनों जिलों से हो सकते हैं क्योंकि वे एक समूह में जा रहे थे।

More in Bihar

To Top