Connect with us

पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड का गुर्गा गिरफ्तार, कहा-थाने से आये फोन के बाद हुई वारदात

National

पुलिस हत्याकांड के मास्टरमाइंड का गुर्गा गिरफ्तार, कहा-थाने से आये फोन के बाद हुई वारदात

कानपुर। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी माफिया सरगना विकास दुबे के एक इनामी गुर्गे को रविवार को कल्याणपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अनिल कुमार ने बताया कि दुबे के गुर्गे दया शंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पकड़े गये बदमाश ने अस्पताल पहुंचे संवाददाताओं के सामने कहा कि गत दो/तीन जुलाई की रात को बिकरू गांव में वारदात से पहले विकास दुबे के पास चौबेपुर थाने से किसी का फोन आया था, जिसके बाद उसने पुलिस से सीधे टक्कर लेने के लिये उसे एवं अन्य साथियों को फोन करके अपने घर बुलाया था।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव

अग्निहोत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को मुखबिरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के मुताबिक तिवारी को हिरासत में नहीं लिया गया है बल्कि उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत मिला तो उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही की जाएगी। घात लगाकर हुए हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत होने के बाद की गई कार्यवाही में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर को ढहा दिया गया है। यह कार्यवाही किस कानून के तहत की गई, इस सवाल पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा पुलिस को सूचना मिली थी कि दुबे ने अपने घर मेंबने बंकर और दीवारों के अंदर बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद जमा कर रखे हैं। हथियारों की तलाश के दौरान जब दीवारें तोड़ी गई तो छत भी ढह गई।

प्रधानमंत्री ओली ने कैबिनेट मंत्रियों से कहा, नेपाल की सत्ताधारी पार्टी गहरे संकट में

अग्निहोत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को मुखबिरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के मुताबिक तिवारी को हिरासत में नहीं लिया गया है बल्कि उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत मिला तो उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही की जाएगी। घात लगाकर हुए हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत होने के बाद की गई कार्यवाही में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर को ढहा दिया गया है। यह कार्यवाही किस कानून के तहत की गई, इस सवाल पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा पुलिस को सूचना मिली थी कि दुबे ने अपने घर मेंबने बंकर और दीवारों के अंदर बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद जमा कर रखे हैं। हथियारों की तलाश के दौरान जब दीवारें तोड़ी गई तो छत भी ढह गई।

More in National

To Top