National
कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों के लोग घर से करें काम, सरकार ने जारी की एसओपी
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यालयों के लिए एसओपी जारी कर कहा कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र के संक्रमणमुक्त होने तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी और इस अवधि को अवकाश में नहीं गिना जाएगा। सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना के तहत मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, यदि किसी कार्यालय में कोविड-19 के एक या दो मामले पाए जाते हैं तो पूरे कार्यालय परिसर को बंद करने की आवश्यकता नहीं है और विषाणुमुक्त किए जाने के बाद काम फिर से शुरू किया जा सकता है।
 
											
																			
 
																						
											
											
										 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
																				 
																				 
																				