Bihar
नीतीश कुमार ने कोविड-19 की जांच के लिए अपना नमूना भेजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की जांच के लिए शनिवार को अपने नमूने भेजे। नीतीश कुमार ने विधानपरिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ एक आधिकारिक कार्यक्रम में मंच साझा किया था जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि नमूना यहां स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों के नमूने भी कोविड-19 जांच के लिए एकत्रित किये गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट रविवार को आने की उम्मीद है। कुमार ने गत एक जुलाई को नवनिर्वाचित विधानपरिषद सदस्यों के शपथग्रहण समारोह में विधानपरिषद के कार्यवाहक सभापति के साथ मंच साझा किया था।