Connect with us

‘मोदी को जेल भेजा जाएगा’ वाले बयान पर हमलावर हुई बीजेपी, दिलाई भ्रष्टाचार के मामलों की याद

Bihar

‘मोदी को जेल भेजा जाएगा’ वाले बयान पर हमलावर हुई बीजेपी, दिलाई भ्रष्टाचार के मामलों की याद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बयान के लिए बृहस्पतिवार को उनकी आलोचना की। मीसा ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र की सत्ता से बाहर हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ‘‘जेल में’’ होंगे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मीसा को ऐसी टिप्पणी करते हुए सुना गया। रविशंकर प्रसाद ने मीसा भारती को ऐसी ‘‘गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक’’ टिप्पणियां करने के खिलाफ आगाह करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों की याद दिलाई जिसमें वह और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, ‘‘ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं। प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित है। देश से कुछ भी छिपा नहीं है। उनके (भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया। उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए।’’

मैं अभी भी चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई जांच में वकील हूं…वह (भारती) खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं। उन्होंने (राजद नेता) आसन्न चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है।’’ बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी भारती की टिप्पणी की आलोचना की। सिन्हा ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री के खिलाफ मीसा भारती के बयान का संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए। वह धमकी दे रही हैं…उनके बयान से पता चलता है कि वे (राजद नेता) कितने डरे हुए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच कर रही हैं। भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ भारती की टिप्पणी ने राजद की प्रतिशोध की राजनीति को उजागर कर दिया है। पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग जानते हैं कि राजद नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं।’’ पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में हाल में एक जनसभा के दौरान भारती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यदि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भारती पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। वीडियो में, भारती को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘हम किसानों और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के कार्यान्वयन के बारे में बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को इसमें तुष्टीकरण दिखाई देता है। वह जब भी बिहार में रैलियों को संबोधित करते हैं तो हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। अगर इस देश के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को (सरकार बनाने का) मौका देते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई भाजपा नेता सलाखों के पीछे होंगे।

More in Bihar

To Top