Connect with us

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान

Bihar

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान

पटना। अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में ग्राम स्तरीय जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में राज्य के पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, रोहतास, बांका, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार आदि जिलों के खासकर जोखिमग्राम समुदाय वाले गांव में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोग, बच्चे, पंचायती जन प्रतिनिधि व शिक्षाविद शामिल हुए। इस दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को बाल दुर्व्यापार, बाल श्रम, बाल विवाह आदि के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर बाल शोषण के विभिन्न रूपों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और पर्चा-पोस्टर वितरण कर छोटे बच्चों को बाल श्रम के लिए बाहर नहीं भेजने की अपील की गई। उपस्थित अविभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को काम करने के लिए दलालों के साथ बाहर न भेजें। उन्हें शिक्षा ग्रहण करने दें। इस अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संतोष दूबे ने बताया कि बाल दुर्व्यापार एक गंभीर और लगातार बनी रहने वाली समस्या है जो न जाने कितने कमजोर,जोखिमग्रस्त बच्चों के जीवन को प्रभावित करती है। यह खासकर कमजोर एवं जोखिम ग्रस्त परिवार के बच्चों को अपना शिकार बनाती है। हमें इसके खिलाफ जागरुक रहने की आवश्यकता है। आजकल तस्कर ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों ही माध्यमों से बच्चों की तस्करी कर रहे हैं। महत्वपूर्ण है कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी जी के नेतृत्व में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ता इसे समाप्त करने की मुहिम में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन का सर्वाइवर लेड इंटेलिजेंस नेटवर्क गांव-गांव जाकर लोगों को बाल दुर्व्यापार, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं।

More in Bihar

To Top