Connect with us

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकील राजीव धवन ‘धूम्रपान’ करते दिखे, न्यायाधीश ने स्वास्थ्य परामर्श जारी किया

National

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान वकील राजीव धवन ‘धूम्रपान’ करते दिखे, न्यायाधीश ने स्वास्थ्य परामर्श जारी किया

वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को धूम्रपान के खतरों के बारे में राजस्थान उच्च न्यायालय से बृहस्पतिवार को कुछ सलाह मिली। वायरल हुए एक कथित वीडियो में वकील एक ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक हुक्के से कश लेते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वीडियो क्लिप में सुनवाई के दौरान धवन अपने चेहरे के सामने कुछ कागजपकड़े हुए दिख रहे हैं और इसके पीछे धुएं के छल्ले निकलते दिखाई दे रहे हैं। जब वकील कागज को अलग रख देते हैं तो कुछ सेकंड की इस कथित क्लिप में हुक्के की नोंक दिखाई देती है। यह क्लिप न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल की अदालत में मंगलवार की सुनवाई के दौरान की है। धवन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों की ओर से पेश हुए थे। इन विधायकों के राजस्थान में कांग्रेस में विलय को बसपा और भाजपा के एक विधायक द्वारा चुनौती दी गई है।

प्रणब मुखर्जी के गृहनगर में उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना जारी

न्यायमूर्ति गोयल की टिप्पणी बृहस्पतिवार को उस दौरान सामने आई जब सुनवाई फिर से शुरू हुई। सुनवाई के दौरान हल्के अंदाज में न्यायमूर्ति गोयल ने धवन को सलाह दी कि उन्हें अपनी इस उम्र में धूम्रपान छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। धवन ने जवाब दिया कि वह ऐसा करेंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वरिष्ठ वकील वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुनवाई केआदी नहीं हैं, लेकिन स्थिति का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं। अप्रैल में राजस्थान उच्च न्यायालय में मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक अन्य वकील बनियान में दिखाई दिये थे। इसके बाद न्यायाधीश ने स्पष्ट किया था कि वकीलों को तब भी उचित पोशाक में दिखना चाहिए, जब वे अपने मामलों की ऑनलाइन सुनवाई कर रहे हों।

More in National

To Top