Politics
Bihar: कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पहला पटना दौरा, रोड शो की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन मंगलवार को पहली बार दिल्ली से पटना आ रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। नबीन के स्वागत के लिए पटना के मिलर स्कूल मैदान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है जबकि हवाई अड्डे से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक रोड शो किया जाएगा। रोड शो के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पटना के बेली रोड की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। पटना यातायात पुलिस और जिला प्रशासन ने राजधानी के प्रमुख इलाकों में यातायात नियंत्रण को लेकर विशेष निर्णय लिए हैं। सूत्रों ने बताया कि रोड शो के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक बेली रोड पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, नितिन नबीन का रोड शो पटना हवाई अड्डे से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, पटना उच्च न्यायालय, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर, भाजपा प्रदेश कार्यालय होते हुए मिलर हाई स्कूल तक पहुंचेगा। यह पूरा रूट राजधानी के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरता है। रोड शो में शामिल होने वाले छोटे वाहनों के लिए जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक नीचे तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है जबकि बड़ी गाड़ियों और बसों को अटल पथ पर खड़ा किया जाएगा। प्रशासन लगातार नागरिकों से यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है।
