Connect with us

जापान के PM ने दिया घर से न निकलने का संदेश, सोशल मीडिया पर आई गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं

japan

International

जापान के PM ने दिया घर से न निकलने का संदेश, सोशल मीडिया पर आई गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं

तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के ‘‘घर के अंदर ही रहें” के रविवार के संदेश पर सोशल नेटवर्क पर गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उन्हें ऐसे लोगों के प्रति असंवेदनशील बताया है जो सरकार के सामाजिक दूरी संबंधी कदमों के चलते घर पर नहीं रह सकते और उन्हें इसके बदले में कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। कुछ ट्वीट में कहा गया कि वह “किसी रईस व्यक्ति” की तरह पेश आ रहे हैं और कुछ अन्य ने कहा, “वह खुद को क्या समझते हैं।”

सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों पर 12000 चिकित्सकों से साझा किया अपना अनुभव

एक मिनट के एक वीडियो में आबे घर में बैठे, बिना किसी भाव-भंगिमा के अपने पालतू कुत्ते को प्यार करते हुए, किताब पढ़ते हुए, कप से चुस्की लेते हुए और रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हुए नजर आ रहे हैं। आबे ने तोक्यो और छह अन्य प्रांतों में पिछले मंगलवार आपात स्थिति घोषित कर दी थी और लोगों से घर पर रहने तथा एक-दूसरे से मिलने-जुलने में 80 फीसदी तक कमी लाने को कहा था लेकिन कई जापानी कंपनियों ने इस पर धीमी प्रतिक्रिया दी और कई लोगों को घोषणा के बाद भी आते-जाते देखा गया। रविवार तक जापान में संक्रमण के 7,255 मामले थे जबकि इस साल की शुरुआत में पृथक खड़े किए गए जहाज से 712 अन्य मामले भी सामने आए थे।

Continue Reading
You may also like...

More in International

To Top