Connect with us

फेसबुक-Jio में 43574 करोड़ की बड़ी डील, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें

facebook

Business

फेसबुक-Jio में 43574 करोड़ की बड़ी डील, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। कंपनियों ने बुधवार को यह घोषणा की। बयान के मुताबिक यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डालर) का है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार नेटवर्क जियो की शत प्रतिशत हिस्सेदारी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड के पास है। बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो प्लेटफार्म्स लि :जियो प्लेटफार्म्स: और फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक द्वारा 43574 करोड रुपये के निवेश का पक्का करार किया है। इस करार में जियो प्लेटफार्म्स का मूल्य 4.62 लाख करोड़ रुपये :65.95 अरब डालर:आंका गया है। इस तरह ​जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत होगी। इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी।

कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 1486 नए केस, 49 की मौत

More in Business

To Top