Bihar
बिहार चुनाव: नड्डा ने सांसदों को सितम्बर माह में 60 गांवों का दौरा करने का दिया निर्देश
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को बिहार के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों और रणनीतियों को लेकर मंथन किया और उन्हें सितम्बर महीने में 60 ग्राम पंचायतों का दौरा करने का निर्देश दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नड्डा ने बिहार के सभी सांसदों को पूरे सितम्बर महीने में अपने संसदीय क्षेत्र से इतर दो ग्राम पंचायतों का प्रत्येक दिन दौरा करने का निर्देश दिया है। सांसदों को इस दौरान न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों में जुटना है बल्कि मतदाताओं और प्रबुद्ध नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत भी कराना है। नड्डा ने बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘आगामी बिहार विधानसभाचुनावों के संदर्भ में आज बिहार के सांसदों की बैठक को संबोधित किया। हमारे सभी सांसद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुए जन सेवा के कार्यों तथा योजनाओं को सभी पंचायतों में जाकर जनता तक पहुंचाएंगे।’’ हालांकि बैठक में मौजूद एक सांसद ने को बताया, ‘‘सभी सांसदों से कहा गया है कि वे पूरे सितम्बर महीने में अपने संसदीय क्षेत्र को छोड़कर 60 ग्राम पंचायतों में लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच जाएं। प्रदेश इकाई सांसदों के इन दौरों को लेकर कार्यक्रम बनाएगी।’’ कोरोना वायरस महामारी के बीच पार्टी लगातार चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। यह पहला मौका था जब नड्डा ने सांसदों की प्रत्यक्ष मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में बैठक की।
अनलॉक-4: मेट्रो ट्रेन, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की अनुमति
सांसदों के अलावा भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नड्डा ने सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को व्यापक स्तर पर मनाने और अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है। 17 सितम्बर को मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाती है। पार्टी सांसदों को इसी प्रकार 25 सितम्बर को भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने को कहा गया है। सांसदों को 27 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ भी गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच सुनने का निर्देश दिया गया है। नड्डा ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें न सिर्फ भाजपा बल्कि सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी मेहनत करनी है। बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बैठक के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों को बताया कि नड्डा ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे आगामी विधानसभा में भाजपा और राजग के घटक दलों के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें। नड्डा ने पिछले दिनों बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लड़ा जाएगा। सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है। बिहार विधानसभा के चुनाव, कोरोना वायरस महामारी के दौरान होने वाले भारत के पहले चुनाव होंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जदयू के नेतृत्व में राजग पिछले लगभग 15 सालों से बिहार की सत्ता में है। लोजपा भी इसका एक घटक दल है। पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर राजग ने कब्जा किया था।