Connect with us

‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि से नवाज़े गए सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार

Politics

‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि से नवाज़े गए सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार

नई दिल्ली। देश के जाने-माने गणितज्ञ और सुपुर-30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली द्वारा ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एन. आई. टी. दिल्ली के तीसरे दीक्षांत समारोह में आनंद कुमार को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। हालांकि पटना के ‘सुपर-30 मैन’ गणित पर अपनी विशेषज्ञता के लिए देश- विदेश में नामचीन हैं लेकिन देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एन. आई.टी. दिल्ली द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाना आनंद कुमार समेत उनके हज़ारों छात्रों के लिए गौरव का विषय है।
दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अथिति केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. शुभाष सरकार और निदेशक प्रो. डॉ. अजय कुमार शर्मा द्वारा श्री आनंद कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने अभिभाषण में सूचना की अधिकता की स्थिति में छात्रों को शांत रहने के महत्व पर चर्चा किया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति के तहत प्रचारित शिक्षण व सीखने के लिए समग्र दृष्टिकोण पर जोर दिया। समारोह को संबोधित करते एन. आई. टी. दिल्ली के निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पर विश्लेषण किया। उन्होंने वर्ष 2022 की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। निदेशक ने अंत में आनंद कुमार समेत सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
गौरतलब है कि सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आई.आई.टी. की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराकर, आई आई टी में भेजकर उनके जीवन मे अभूतपूर्व बदलाव लाने के लिए जाने जाते हैं। खासकर पटना में इनकी पहचान आनंद सर के रूप में है और गणित विषय के लिए इनकी अपनी एक विशेष छवि स्थापित हो चुकी है। बता दें कि आंनद कुमार के व्यक्तित्व व उनके योगदानों से प्रभावित होकर वॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋत्विक रोशन ने इनपर के फ़िल्म भी बनाया है जो बड़े पर्दों पर चली।

More in Politics

To Top