Connect with us

कोरोना से चार मरीजों की मौत के बाद बांग्लादेश सरकार ने देश भर में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर लगाई रोक

bangladesh

International

कोरोना से चार मरीजों की मौत के बाद बांग्लादेश सरकार ने देश भर में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर लगाई रोक

ढाका। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण चार मरीजों की मौत के बाद सरकार ने देश भर में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में चार और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुयी है जबकि 35 अन्य मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सांसदों के वेतन में एक साल तक होगी 30 फीसदी कटौती

उन्होंने बताया कि संक्रमण के ताजा मामले सामने आये क्योंकि देश के 14 केंद्रों पर 468 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से नौ केंद्र ढाका में हैं। इस बीच धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को आपात नोटिस जारी कर मस्जिदों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। सरकार ने अन्य धार्मिक स्थानों पर जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि जुमे की नमाज में मस्जिदों में अधिकतम 10 लोग शामिल हो सकते हैं।

More in International

To Top