Connect with us

अफगानिस्तान और मालदीव ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दक्षेस COVID-19 आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का दिया योगदान

modi

International

अफगानिस्तान और मालदीव ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दक्षेस COVID-19 आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का दिया योगदान

अफगानिस्तान और मालदीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित दक्षेस कोरोना आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का योगदान देने की शनिवार को प्रतिबद्धता जताई। क्षेत्र में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भारत ने एक करोड़ डॉलर जुटाने की शुरुआती पेशकश की थी। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने कहा कि अफगान सरकार तेजी से फैल रही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संयुक्त और मजबूत साझेदारी में यकीन करता है। सिद्दीकी ने ट्वीट में कहा, “अफगान सरकार ने दक्षेस राष्ट्र प्रमुखों से साथ हुई चर्चा के मुताबिक कोविड-19 को 10 लाख डॉलर का योगदान स्वीकृत किया है और वह इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संयुक्त एवं मजबूत साझेदारी में यकीन करता है।”

कोरोना के बढ़ते केस पर बोले केजरीवाल, जरूरी हुआ तो दिल्ली को करेंगे लॉकडाउन

इससे पहले आपदा एवं बचाव कोष बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के कदम का स्वागत करते हुए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि देश कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सामने आ रही चुनौतियों से निपटने की पहल में शामिल होगा। शाहिद ने ट्वीट किया, “हम कोविड-19 आपदा बचाव कोष बनाने और एक करोड़ डॉलर देने की प्रतिबद्धता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, “कोविड-19 आपदा कोष में 10 करोड़ नेपाली रुपये देने की प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की घोषणा बेहद सराहनीय। यह वैश्विक महामारी के खिलाफ दक्षेस देशों की संयुक्त जंग में ओली जी की प्रतिबद्धता एवं समर्थन को दिखाता है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षेस नेताओं की पहलों को देखना सुखद है जो कोरोना वायरस के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती दे रही हैं।

 

More in International

To Top