Politics
शाह की डिजिटल रैली से पहले राजद ने विरोध में बर्तन पीटे
पटना। बिहार में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ऑनलाइन रैली से कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए थाली पीटी तथा शंख बजाए। राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा की रैली को कोविड-19 तथा लॉकडाउन से हुए विनाश का सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उत्सव करार दिया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड आवास के बाहर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता जमा हुए जहां खुद राबड़ी, उनके दोनों पुत्र तेजस्वी तथा तेज प्रताप यादव और अन्य पार्टी नेता चम्मच से थाली बजा रहे थे। वे सभी वहां बनाए गए गोलों के अंदर खड़े होकर सामाजिक दूरी प्रदर्शित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पास में ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का भी आवास है जिनकी महामारी से निपटने के तरीके को लेकर विपक्ष आलोचना कर रहा है। राज्य के अनेक हिस्सों में राजद के प्रदर्शन के तहत थाली पीटने और शंख बजने की आवाजें गूंजीं। तेजस्वी यादव ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान शाह की रैली का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वे (जदयू-भाजपा सरकार) कोविड-19 और लॉकडाउन से हुए विनाश का उत्सव मना रहे हैं।’’
सनसनीखेज खुलासे से मचा हड़कंप,पाकिस्तान के तीन नेताओं पर अमेरिकी महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
राज्य में कहीं से विपक्षी दल के समर्थकों और पुलिस के बीच किसी तरह की झड़प या किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार सरकार पर प्रवासी मजदूरों को दोयम दर्जे का नागरिक मानने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय द्वारा वापस लिए गए उस परिपत्र का भी जिक्र किया जिसमें आशंका व्यक्त की गयी थी कि बड़ी संख्या में बेरोजगार श्रमिकों के राज्य में लौटने से कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘सरकार बिहार के गरीब लोगों के साथ ‘गुंडे और लुटेरों’ की तरह व्यवहार कर रही है।’’ उन्होंने अमित शाह की डिजिटल रैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन महामारी से प्रभावित लाखों गरीबों को राहत देने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर सकता था, लेकिन लगता है कि उन्हें इसकी बिल्कुल चिंता नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि डिजिटल रैली जाहिर रूप से इस बात का संकेत है कि उनकी दिलचस्पी केवल सत्ता की भूख में है। उन्होंने कहा कि आज के विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए गरीबों को उनका हक मिले। प्रदर्शन में राजद के सहयोगी दलों कांग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हम आदि की ओर से किसी ने भाग नहीं लिया।