Politics
टल सकती है संसद की कार्यवाही
Sarthak Sonwalkar : कोरोना वायरस का प्रभाव देश के विभिन्न हिस्सों में फैलने के साथ अब संसद सत्र पर भी पहुँचता नज़र आ रहा है। इसका सीधा संबंध हाल ही में विदेश से लौटी मशहूर गायिका कनिका कपूर का उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित कुछ सांसदों से मिलने से है। जैसा कि यह बाद में उजागर हुआ कि कनिका स्वयं कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, इस बात के सामने आने के बाद से उनसे संपर्क में आये संसद वसुंधरा राजे एवं उनके पुत्र दुष्यंत सिंह ने स्वयं को आइसोलेशन में रख लिया है।
आखिर क्यों हुआ रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर में समझौता?
उल्लेखनीय है कि श्री दुष्यंत सिंह लखनऊ में उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के बाद माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं कुछ अन्य सांसदों के संपर्क में भी आये। इंटरनेट पर उपलब्ध एक सामूहिक फ़ोटो में श्री सिंह माननीय राष्ट्रपति एवं अन्य सांसदों के साथ नज़र आ रहे हैं। दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने के पश्चात तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी स्वयं को आइसोलेशन में रख लिया है। ऐसी परिस्थितियों के चलते कईं विपक्ष के सांसदों द्वारा संसद के सत्र को निलंबित करने की अपील की गई है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और संसद भवन में भी इसके दस्तक देने के अंदेशे के मद्देनजर संसद का बजट सत्र निलंबित किया जा सकता है।