Connect with us

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित, चिरायु अस्पताल में भर्ती

Politics

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित, चिरायु अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। उन्हें शहर के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है। चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर एवं संदेश जारी कर कहा, ‘‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे। जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं।’’ अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। वहां सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं। मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।’’ चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम घर में ही पृथक रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूँ कि कोविड-19 के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएँ और उपचार प्रारम्भ करें।’’ चौहान ने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है।’’ मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है। चौहान ने बताया, ‘‘मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना वायरस की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं भी पृथक-वास में रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा। चौहान ने कहा, ‘‘आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।’’ इसी बीच, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री चौहान कोविड-19 के उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं। भोपाल स्थित एम्स और सरकारी हमीदिया अस्पताल में अन्य रोगों के मरीज भी दाखिल होते हैं। आम जन को कठिनाई नहीं हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्रीचौहान चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती हुए।’’

चिराग पासवान ने कोविड-19 मरीज के लापता होने का मुद्दा उठाया, नीतीश कुमार को पत्र लिखा

कोविड-19 के उपचार के लिए अधिकृत चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉ. अजय गोयंगा ने आज देर शाम मुख्यमंत्री की हेल्थ बुलेटिन जारी कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्थिति सामान्य है। उनकी सभी आवश्यक जाँच की गई हैं, जो नार्मल आई हैं।’’ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘शिवराज सिंह चौहान जी, आपके कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी मिलने पर काफ़ी दुःख हुआ। ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’ उन्होंने चौहान पर तंज भी कसा, ‘‘बस अफ़सोस इस बात का है कि जब हम कोरोना वायरस को लेकर गंभीर थे, तब आप कोरोना वायरस को कभी नाटक बताते थे। कभी डरो ना बताते थे, कभी सत्ता बचाने का हथियार बताते थे, कभी हम पर कुछ आरोप लगाते थे, कभी कुछ कहते थे, कभी कुछ।’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘हम शुरू से कहते थे कि यह एक गंभीर बीमारी है। इससे संभलकर रहने की आवश्यकता है। सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके प्रोटोकॉल के पालन की आवश्यकता है। शायद आप भी इससे संभल कर रहते, प्रोटोकॉल ,गाइडलाइन व सावधानी का पूरा पालन करते, इसको मज़ाक़ में नहीं लेते तो शायद आप इससे आज बचे रहते। खैर कोई बात नहीं, आप जल्द स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटेंगे। ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है व पूर्ण विश्वास है।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें।’’ इस बहाने उन्होंने भी चौहान पर निशाना साधा और कहा, ‘‘आपको सामाजिक दूरी का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।’’ वहीं, भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। आप जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की सेवा करें, ऐसी कामना करता हूँ।’’ मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री चौहान के मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने भी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्द ही ठीक होकर प्रदेश की जनता की सेवा के लिए वापस लौटें। चौहान ने कहा, ‘‘मेरे शुभेच्छुओं ने मेरे लिए जो शुभकामनाएं दी हैं, मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। जनता का कोई काम बाधित न हो, इसलिए अस्पताल से काम करता रहूंगा। आप सभी से आग्रह है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें।

More in Politics

To Top