Connect with us

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के मद्देनजर 100 करोड़ के राहत पैकेज का किया एलान

Nitish

Bihar

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के मद्देनजर 100 करोड़ के राहत पैकेज का किया एलान

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड रूपये जारी किए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिकइस राशि का उपयोग आपदा राहत केन्द्र बनाने के लिये होगा। इनमें लाकडाउन कीवजह से प्रभावित मजदूरों, रिक्शाचालक, ठेला वेंडर एवं रास्ते में फंसे गरीबों केभोजन एवं आवासन की व्यवस्था की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो लोग बिहार के बाहर फंसे हैं या रास्ते में हैं उन्हें स्थानिक आयुक्त (रेसिडेंट कमिशनर) के माध्यम संबंधित राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर वहीं पर भोजन एवं आवासन की व्यवस्था बिहार सरकार के खर्च पर की जा रही है।

कोरोना से भारत में पिछले 24 घंटे में 4 की मौत, महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 649 हो गई

आपदा राहत केंद्रों पर कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उल्लेखनीय है कि मुंगेर जिला के दो मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 6 हो गयी जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को मौत हो गयी थी। पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टिटूट (आरएमआरआई) के निदेशक डा. प्रदीप दास ने गुरूवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण वाले दो नए मामले मुंगेर के हैं। दास ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस के 401 संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है जिसमें से 6 पाज़िटिव तथा 395 निगेटिव पाए गए हैं।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, न्याय योजना लागू करने की अपील की

मुंगेर निवासी जिस व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गयी थी उनके संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे। इनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये हैं और कोरोना संक्रमण के ये दोनों मामले उन्हीं में से हैं। इनमें एक महिला (40) और एक बच्चा (12) शामिल हैं। मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इन दोनों मरीजों को इलाज के लिए भागलपुर भेजा जाएगा जबकि बाकी अन्य को होम क्वॉरन्टीन में रखा गया है।

 

More in Bihar

To Top