Connect with us

अमिताभ, अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना वायरस से संक्रमित

Entertainment

अमिताभ, अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा है कि रविवार को उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे दोनों घर पर ही स्व-पृथक रहेंगी। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (77) और उनके बेटे अभिषेक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के एक दिन बाद उनके परिवार के दो और सदस्यों–पुत्रवधू ऐश्वर्या राय बच्चन (46) और पोती आराध्या (8) के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि, अमिताभ की पत्नी,प्रख्यात अदाकारा एवं सांसद जया बच्चन (71) की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभिषेक ने सिलसिलेवार ट्वीट में यह भी कहा कि वह और उनके पिता चिकित्सकों के (उन्हें घर भेजने का) निर्णय लेने तक अस्पताल में ही रहेंगे। नानावती अस्पताल में अपने पिता के साथ भर्ती अभिषेक ने कहा, ‘‘ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे घर में स्व-पृथक रहेंगे। बीएमसी ने उनकी स्थिति अपडेट की है और जरूरी जांच की जा रही हैं। मेरी मां सहित शेष परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दुआ एवं प्रार्थना करने के लिये आप सभी का शुक्रिया। ’’ अभिषेक की आज कल एक वेब सीरिज काफी चर्चा में है। वह अमेजॉन प्राइम वीडियो सीरिज‘‘ब्रीथ:इनटू द शैडोज’’ में मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया सभी नियमों का पालन करें।’’ इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि ऐश्वर्या और आराध्या को घर पर ही पृथक रखने या अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला पूरी तरह से परिवार पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘‘जया जी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कर्मचारियों के स्वाब के नमूने लिये गये हैं, जांच रिपोर्ट का इंतजार है। ’’ बच्चन परिवार के ज्यादातर सदस्यों के संक्रमित होने की खबरें आने के बाद बिग बी (अमिताभ) के प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। उज्जैन में उनके प्रशंसकों के एक समूह ने स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना की और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने 1982 में ‘कुली’ फिल्म के सेट पर उन्हें जानलेवा चोट लगने की घटना को याद किया और कहा कि उस समय की तरह वह अब इससे भी उबर जाएंगे।

सचिन पायलट को किनारे लगाया जा रहा, कांग्रेस में प्रतिभा, क्षमता का स्थान नहीं: सिंधिया

अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच की गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’ रविवार को अस्पताल के क्रिटिकल केयर सर्विसेज (सीसीएस) निदेशक डॉ अब्दुल समद अंसारी ने कहा कि पिता-पुत्र बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है। दोनों को अच्छी नींद आई और उन्होंने नाश्ता भी किया। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नगर निकाय अधिकारी जुहू इलाके में अमिताभ के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने बच्चन परिवार के मुंबई स्थित चार बंगलों-जलसा,प्रतीक्षा, जनक और वत्स को निरूद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है तथा उन्हें सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय अधिारियों ने रविवार को उनके बंगलों को संक्रमण मुक्त किया। इन स्थानों पर करीब 30 कर्मचारियों की भी रविवार को स्क्रीनिंग की गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बच्चन परिवार के संपर्क में आये लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। परिसरों के बाहर निरूद्ध क्षेत्र का बैनर भी लगाया जाएगा। वहीं, पुलिस ने बताया कि जुहू में बच्चन के बंगलों और नानावती अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमिताभ और उनके बेटे इसी अस्पताल में भर्ती हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने अस्पताल के बाहर एकत्र होने की कोशिश की लेकिन उनसे वहां से जाने को कहा गया और वहां सड़क पर खड़े रहने की इजाजत नहीं दी गई। मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ कर शनिवार को 91,457 हो गई।

Continue Reading
You may also like...

More in Entertainment

To Top