Sports
प्रधानमंत्री मोदी ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम से मुलाकात की जिसने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर शुरूआती दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। महिला सीनियर टीम के वनडे विश्व कप में पहला खिताब जीतने के कुछ ही दिन बाद भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की। दृष्टिबाधित टीम की सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया। प्रधानमंत्री ने भी टीम के लिए एक गेंद पर अपने हस्ताक्षर किए। इससे पहले मोदी ने टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की थी। मोदी ने अपने ‘एक्स’ पेज पर लिखा था, ‘‘पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने के लिए भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को बधाई। इससे भी अधिक सराहनीय बात यह है कि वे टूर्नामेंट में अजेय रहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है। यह कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का शानदार उदाहरण है। प्रत्येक खिलाड़ी एक चैंपियन है। टीम को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
