Connect with us

Bihar Chunav 2025: अमित शाह बोले- लालू-राबड़ी-राहुल के पास बिहार के विकास का कोई एजेंडा नहीं

Amit Shah

Politics

Bihar Chunav 2025: अमित शाह बोले- लालू-राबड़ी-राहुल के पास बिहार के विकास का कोई एजेंडा नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के पास बिहार के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद)-कांग्रेस गठबंधन ने अपने शासनकाल में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि ‘घुसपैठियों को संरक्षण’ देने का काम किया। जमुई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “जो लोग सिर्फ अपने बेटे-बेटियों के कल्याण की चिंता करते हैं, वे बिहार का विकास नहीं कर सकते।” उन्होंने दावा किया, “हमें पांच साल का और मौका दीजिए, बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में गिना जाएगा। इसे बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। लालू-राबड़ी-राहुल के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है।” शाह ने आरोप लगाया, “उन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ उन घुसपैठियों को संरक्षण दिया जो गरीबों की नौकरियां, अनाज और संसाधन छीन रहे हैं। क्या ऐसे लोग बिहार को विकसित बना सकते हैं? बिल्कुल नहीं।” भागलपुर में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्षी गठबंधन ‘महागठबंधन’ को “ठगबंधन” करार दिया और कहा कि “इनके पास न तो कोई नीति है, न एकता।” उन्होंने विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर भी हमला करते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव के प्रिय मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (डीएमके) ने बिहारी लोगों की तुलना ‘बीड़ी’ से करके उनका अपमान किया था।” भाजपा नेता ने कहा, “संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय आतंकवादी हमले आम बात थे और उस समय के प्रधानमंत्री में आतंकवाद के खिलाफ बोलने का भी साहस नहीं था।” उन्होंने कहा, “अगर राजद बिहार चुनाव जीतती है तो भागलपुर में दंगे रोकना असंभव होगा… आपको तय करना है कि आप दीयारा में अपहरण उद्योग चाहते हैं या पर्यटन का विकास।” दिन में पहले एक अन्य सभा में शाह ने कहा कि लालू प्रसाद के शासनकाल में गया, औरंगाबाद, जमुई और कई अन्य इलाकों में माओवादी प्रभावी थे, लेकिन “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार से नक्सलवाद का सफाया किया।” शाह ने जनता से अपील की, “अगर आप ‘जंगलराज’ से बचना चाहते हैं, तो एनडीए को वोट दें।” उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)फिर सत्ता में आया तो बिहार की सूरत बदल जाएगी। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने इस दौरान कई परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण क्लस्टर, एक आयुध कारखाना, एक रक्षा गलियारा, विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे और राजमार्ग नेटवर्क, मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग संस्थानों की स्थापना शामिल है।

More in Politics

To Top