Connect with us

BJP कर रही बिहार चुनाव ‘चोरी करने’ की कोशिश, राहुल ने कर दी Gen-Z से ये अपील

Rahul

Politics

BJP कर रही बिहार चुनाव ‘चोरी करने’ की कोशिश, राहुल ने कर दी Gen-Z से ये अपील

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘चोरी करने के प्रयास’’ का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश के युवाओं और ‘जेन जेड’ को इसे रोकने के लिए मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने पूर्णिया और अररिया में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘नफरत बांटने’ का आरोप भी लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने देश में ‘जंगल राज’ लागू कर रखा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार के अपने संवाददाता सम्मेलन का हवाला देते हुए पूर्णिया की सभा में कहा, ‘‘हमने ऐसा सबूत दिया है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग उसका कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ का चुनाव चोरी किया, लोकसभा का चुनाव चोरी किया। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं… इन लोगों ने महागठबंधन के मतदाताओं के नाम काटे हैं और फर्जी लोगों के नाम जोड़े हैं। ये लोग पूरा दम लगाकर चुनाव चोरी करने की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में ‘‘सरकार चोरी करने’’ का प्रयास किया जाएगा, जिसे रोकना होगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बिहार के युवाओं और जेन जेड की जिम्मेदारी है कि संविधान को बचाएं। अगर भाजपा और निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश करें तो आपको उन्हें रोकना होगा।’’ राहुल गांधी ने ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे थे और दावा किया था कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘चोरी’ किया गया था। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया था। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उनके आरोपों को निराधार बताया था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सिर्फ नफरत बांटना जानते हैं। उनके दिल में नफरत भरी हुई है। वह धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करते हैं। मोदी का लक्ष्य सिर्फ अदाणी-अंबानी को फायदा पहुंचाने का है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘नीतीश कुमार जी ‘जंगल राज’ की बात करते हैं। जंगलराज तो दिल्ली (केंद्र) में लागू है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने देश में जंगलराज लागू कर रखा है। यह धमकी का राज, नफरत का राज, नोटबंदी वाला राज, बेरोजगारी वाला राज, गलत जीएसटी वाला राज, ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई वाला राज, किसानों का हक छीनने वाला राज और मजदूरों का हक कुचलने वाला राज है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने बिहार आकर युवाओं से कहा- हमने आपको सस्ता डेटा दिया है, ताकि युवा रील बनाकर पैसा कमा सकें। जबकि सच यह है कि रील, 21वीं सदी का नशा है। जब आप रील देखते हो तो पैसा अदाणी-अंबानी और जियो की जेब में जाता है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जो काम पहले शराब, ड्रग्स से होता था, वह आज रील से हो रहा है। आप ही बताइए- फेसबुक, इंस्टाग्राम रील देखने से युवाओं की जेब में कितना पैसा आया? ’’ उनका कहना था, ‘‘बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, रील नहीं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने खेती को इतना महंगा कर दिया है कि किसान दिन-रात पसीना बहाता है, लेकिन कुछ कमा नहीं पाता है। नरेन्द्र मोदी की सरकार में किसानों को एमएसपी नहीं मिलती, किसान कर्ज के तले दबा हुआ है, फसल का सही दाम नहीं मिलता, खाद के लिए घंटों लाइन लगानी पड़ती है, मोदी सरकार में किसानों की कोई मदद नहीं हो रही है।’’ उन्होंने बिहार से पलायन होने और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने युवाओं को ‘‘देश का मजदूर’’ बना रखा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा इतनी बदहाल है कि अस्पताल में मरीजों का उपचार नहीं होता, बल्कि उनकी मौत होती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि एक दिन ऐसा आए कि मोबाइल फोनपर ‘मेड इन चाइना’ नहीं, बल्कि ‘मेड इन बिहार’ लिखा हो। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनते ही, नालंदा विश्वविद्यालय की तरह दुनिया का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय खोला जाएगा।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलकर रहेंगे।

Continue Reading
You may also like...

More in Politics

To Top