Bihar
बिहार विधान परिषद सीट के नामांकन को लेकर अचानक ही आलाकमान से सूचना मिली थी: शाहनवाज
बिहार विधान परिषद के लिए हाल ही में निर्विरोध चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि इस तरह की जिम्मेदारी उनके सामने आने वाली है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। हुसैन ने कहा, अचानक ही आलाकमान से फोन आया और कहा गया कि आपको नामांकन पत्र दाखिल करना है और मैंने इसे स्वीकार किया। भाजपा नेता सदर बाजार (दिल्ली कैंट) में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां अल्पसंख्यक समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए। हुसैन ने कहा, पार्टी में कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि कमल का निशान और विचारधारा सर्वोपरि है।
