Connect with us

सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों पर 12000 चिकित्सकों से साझा किया अपना अनुभव

Sachin

Sports

सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों पर 12000 चिकित्सकों से साझा किया अपना अनुभव

मुंबई। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने देश भर के 12,000 चिकित्सकों से बात करके उनके साथ खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर अपनी जानकारी और अनुभव साझा किये। तेंदुलकर अपने दो दशक से भी अधिक समय तक चले करियर में चोटों से जूझते रहे हैं जिसमें टेनिस एल्बो की चोट प्रमुख है। अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुधीर वारियर से पता चला कि देश भर के कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के इस समय में ‘लाइव वेबिनार’ के जरिये खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी बढ़ाना चाह रहे हैं।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए बोरिस जॉनसन, बोले- कोरोना वायरस को हराएगा ब्रिटेन

इस संबंध में शनिवार को खेलों से जुड़ी चोटों पर एक सत्र का आयोजन किया गया और तेंदुलकर को लगा कि उनका अनुभव इन चिकित्सकों को लाभ पहुंचा सकता है, इसलिए वह खुद ही इसका हिस्सा बन गये।तेंदुलकर ने इस तरह से इस सत्र में भाग लेने वाले 12,000 चिकित्सकों से बात की। सूत्रों ने बताया कि इस 46 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि वह अपनी सेवाओं के लिये चिकित्सा समुदाय के आभारी हैं।

More in Sports

To Top